Delhi Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा धूप और बादल के बीच आंखमिचौली का खेल, जानें- IMD का अपडेट
Delhi Weather Today: भारत मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार दोपहर या शाम तक आसमान साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में सुबह और शाम की ठंड की अनदेखी लोगों को महंगा पड़ सकता है. दिन के समय धूप खिलने की वजह से गर्मी लगती है, लेकिन तेज हवा चलने की वजह से शाम ढलते ही ठंड का भी अहसास होता है. पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी धूप और बादलों के बीच उतार-चढ़ाव का खेल जारी रहेगा. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार को बादल छाए रहेंगे, लेकिन आसमान साफ रहेगा.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार दोपहर या शाम तक आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन के समय न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
अधिकतम तापमान सामान्य से कम
भारतीय मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम था. पिछले कुछ दिनों से लगातार दिन का अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.
वायु प्रदूषण से राहत
बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आनंद विहार इलाके में सुबह 9 बजे पीएम 2.5 का स्तर 'मध्यम' श्रेणी में 138 और पीएम10 का स्तर 156 दर्ज किया गया. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर पीएम2.5 का स्तर 114 और पीएम10 का स्तर 168 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर-8 में पीएम 2.5 का स्तर 228 पर रहा. बता दें कि शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, और 401 तथा 500 के बीच गंभीर माना जाता है.