Delhi Weather Update: बारिश के बाद गुलाबी ठंड का एहसास, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather Today: आईएमडी के मुताबिक पांच फरवरी को दिन का तापमान समान्स से कम रहने का अनुमान है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार और सोमवार को बारिश के बाद तापमान (Temperature) में चार डिग्री तक की गिरावट देखने को मिला है. तापमान में गिरावट की वजह से एक बार फिर लोगों को सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार को तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक मंगलवार को दिन का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है जो सामान्य से दो डिग्री कम है. दिन के समय पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी.
फिर लौटी ठंड
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है. तापमान में गिरावट का असर यह हुआ कि लोगों को सुबह और शाम के समय फिर ठंड लौट आई है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि लोगों को सुबह और शाम के समय सतर्क रहने की जरूरत है. दिल्ली में एक्यूआई 140
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी का आर्द्रता का स्तर 24 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक शाम चार बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 140 था जो मध्यम श्रेणी में था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.