Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम तेजी से बदल रहा है और अब ठंड भी बढ़ने लगी है. राजधानी में ठिठुरन बढ़ती जा रही है, आज सोमवार को तापमान 9 डिग्री से भी कम दर्ज हुआ. इसके साथ ही वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली में सोमवार को 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जो इस साल की अब तक की सबसे ठंडी सुबह रहीं. वहीं राजधानी की हवा में भी सुधार नहीं दिख रही है, दिल्ली में आज सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रही.
दिल्ली में शनिवार के न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान सोमवार को रहा, जो कि उस दिन इस सर्दी का निचला स्तर था और सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9.10 पर 316 दर्ज किया गया. वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान महज 9.6 डिग्री रहा और आने वाले दिनों में राजधानी में ठिठुरन बढ़ने के अभी आसार हैं. हालांकि सर्दी के बाद धूप लोगों को राहत दे रही है और मौसम विभाग की मानें तो 23 नवंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक आने का आसार हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को दिल्ली के बेस वेदर स्टेशन सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से तीन डिग्री कम था. वहीं आईएमडी ने दिन में साफ आसमान का अनुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि सुबह शहर में हल्का कोहरा छा सकता है और बाद में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
राजधानी में आज 316 दर्ज हुआ एक्यूआई
राजधानी में आज सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 316 दर्ज किया गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक औसत एक्यूआई 320 दर्ज किया गया. रविवार को भी लगभग इसी समय हवा की गुणवत्ता थोड़ा बेहतर था और सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 297 दर्ज किया गया था. बता दें कि 201 और 300 के बीच एक AQI को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब और 401 और 500 को गंभीर माना जाता है.