(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा पारा, सामान्य से सात डिग्री अधिक दर्ज हुआ तापमान, आज आसमान में छाएंगे बादल
Delhi के प्रमुख मौसम स्टेशन में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह दिन 54 साल बाद फरवरी में तीसरा सबसे गर्म दिन था.
Delhi Weather News: दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से सात डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह दिन 1969 के बाद से फरवरी में तीसरा सबसे गर्म दिन था.
मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम को सापेक्ष आर्द्रता 51 प्रतिशत दर्ज की गई.
आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता रात नौ बजे 262 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
उधर सोमवार को ही पीतमपुरा में स्वचालित मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 10 डिग्री अधिक है.नजफगढ़ और रिज स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 34.6 और 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से नौ से 10 डिग्री अधिक है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया था दिल्ली में 26 फरवरी, 2006 को 34.1 डिग्री सेल्सियस का सर्वकालिक उच्च तापमान और 17 फरवरी, 1993 को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया था.
MCD Mayor Election: AAP या BJP? एमसीडी मेयर चुनाव में कौन मारेगा बाजी, जानें- क्या कहते हैं समीकरण