Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. एक तरफ लोगों को सुबह और देर शाम के समय ठंड का अहसास होता है, तो दूसरी तरफ दिन के समय लोगों को गर्मी लगती है. दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार सुबह के समय गुरुवार की तुलना में ज्यादा ठंड का अहसास कराने वाला साबित हुआ. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को भी दिन का तापमान (Delhi Temperature) भी गुरुवार की तुलना में ज्यादा रहने की संभावना है. 


मौसम विभाग में मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. धूप खिलने की वजह से लोगों को दिन के समय गर्मी का अहसास हो सकता है. दिन का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को बूंदाबांदी और बादल छाने के आसार नहीं हैं. 


सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा तापमान


भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. जबकि न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक​ डिग्री कम रहा. आईएमडी के मुताबिक आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत रहा.


27 फरवरी को बारिश की आशंका


मौसम विभाग का अनुसान दिल्ली में 27 फरवरी के बाद एक बार फर बादल छाने और बारिश होने की संभावना है. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होने का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति सामान्य बनी रहेगी. अगले पांच दिनों के दौरन दिल्ली के मौसम में  मौसमी बदलाव के संकेत कम है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण में बढ़ोतरी के संकेत हैं. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Delhi Murder: जतिन की हत्या मामले में रेस्टोरेंट मालिक सहित छह हिरासत में, वो लड़की कौन थी, जिसको लेकर हुआ था विवाद?