Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather Update) में तेजी से बदलाव जारी है. धूप खिलने की वजह से तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी का सिलसिला भी कायम है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. सोमवार को दिल्ली में 30 से 40 किमी की गति से तेज हवा चल सकती है और रात के समय हल्की बारिश (Delhi Rain) की संभावना है. बारिश का यह दौर बुधवार तक जारी रह सकता है.


दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. जबकि न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री कम था. दक्षिण पूर्व दिल्ली के आया नगर में सबसे ज्यादा गर्म रहा. इस इलाके में अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री दर्ज किया गया.


22 फरवरी तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर


वेदर एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक दो सप्ताह बाद दिल्ली एनसीआर में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर 22 फरवरी तक रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में तेज हवा की वजह स 19 से 21 फरवरी 2024 के बीच गरज के साथ हल्की बारिश बारिश होने की आशंका है. बारिश होने की स्थिति में तापमान में 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है, लेकिन 22 फरवरी से दिल्ली का वेदर फिर से साफ हो जाएगा और तापमान बढ़ने लगेगा.


Sharjeel Imam: देशद्रोह मामले में शरजील इमाम को कोर्ट से राहत नहीं, जज ने बेल देने से किया इनकार