(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: दिल्ली में आज गिरेगा तापमान! जानें- अगले पांच दिनों के लिए क्या है IMD का अपडेट
Delhi Weather Today: आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से कम है.
Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. अधिकतम तापमान (Temperature) कल की तुलना में आज कम रहने की संभावना है, लेकिन आने वाले दिनों में दिल्ली वालों गर्मी से राहत की उम्मीद न करें. भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं.
भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य 15 डिग्री की तुलना में आज 14 डिग्री दर्ज होने का अनुमान है.
तापमान में चार डिग्री तक बढ़ोतरी के संकेत
आईएमडी के अनुसार दिन में आज मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 20 मार्च तक बढ़कर 32 डिग्री तक पहुंचने की संंभावना है. यानी अगले चार दिनों के दौरान दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. न्यूनतम तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है.
पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज हुई जो समान्य से एक डिग्री ज्यादा है. जबकि सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Petrol-Diesel Price In Delhi: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें- दिल्ली में आज क्या है रेट?