Delhi Heatwave: दिल्ली में 44 डिग्री पहुंचा पारा, लू के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में इस वक्त अधिकतम तापमान 44 डिग्री पहुंच चुका है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में बढ़ती गर्मी ने लोगों की नाक में दम करके रख दिया है. साथ ही राजधानी में हीटवेव (Heatwave) का प्रकोप दोबारा लौट चुका है. दिल्ली के कई इलाकों में इस वक्त अधिकतम तापमान 44 डिग्री पहुंच चुका है, जिससे लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इस झुलसाने वाली गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है.
रविवार को मिल सकती है थोड़ी राहत
IMD ने जून के पहले ही हफ्ते में हीटवेव चलने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद लगातार लू का सामना करना पड़ रहा है. IMD के मुताबिक रविवार को इस हीटवेव से राहत मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर लू की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया था. सफदरजंग वेधशाला में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विज्ञान ने शनिवार को बढ़ती गर्मी के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विज्ञान के पूर्वानूमान के मुताबिक रविवार को जहां हीटवेव से राहत मिलेगी तो अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है.
पिछले दिनों ये रही स्थिति
दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि गुरुवार को 42 डिग्री सेल्सियस रहा था. शुक्रवार को मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा. खेल परिसर और नजफगढ़ में स्वचालित मौसम स्टेशनों में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस और 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

