Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. राहत की बात ये कि इस दौरान हल्की बारिश के कारण विजिबिल्टी बेहतर बनी हुई है. हालांकि लगातार हो रही हल्की बारिश का अनुमान इस पूरे हफ्ते जताया गया है. हवा की रफ्तार भी इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती है.11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है और गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान है.
बारिश के बाद AQI में भी सुधार
बारिश के कारण दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाके के AQI में भी सुधार देखा जा सकता है. आनंद विहार की हवा की गुणवत्ता करीब 15 दिन बाद पहले की तुलना में बेहतर दिखाई दे रही हैं और AQI मीटर के अनुसार 249 आंकड़ा पहुंच गया है जो कुछ दिनों पहले तक 350 के आसपास बना हुआ था. लेकिन अब भी मौजूदा हवा की गुणवत्ता चिंता का विषय है क्योंकि दिल्ली का ओवरऑल AQI करीब 380 के पास बना हुआ है.
बारिश के बाद ट्रैफिक से परेशान रहें दिल्ली के लोग
दिल्ली में मौसम ने करवट ली तो बारिश के साथ दिल्ली वालों को ठंड का सामना तो करना ही पड़ा वही, दिल्ली वाले ट्रैफिक में परेशान होते भी नज़र आये, हालात ये हो गयी की बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक में लोग घंटो फसे रहे. दिल्ली एनसीआर में बुधवार के दिन सुबह से बारिश की वजह से कई इलाकों में जाम लग गया, सुबह दफ्तर जाने वालों को जहां एक ओर अक्षरधाम, गाजीपुर, नोएडा सेक्टर 62, प्रगति मैदान, लाजपत नगर में जाम मिला, वहीं शाम आते आते भी ऐसे ही हालात बने रहे.
यह भी पढ़ें: