Delhi Weather Update: दिल्ली में चार दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Delhi News: दिल्ली में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच चलने वाली गर्म हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अगले चार दिन भीषण गर्मी पड़ेगी.
Delhi Weather News: दिल्ली में गर्मी ने एक बार फिर से अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज धूप के साथ दिल्ली में लू चल रही है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. सोमवार को राजधानी दिल्ली में जहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से दिल्ली में फिर से भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों दिल्ली में तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया.
अभी गर्मी से नहीं मिलेगी निजात
वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी से एक बार फिर से दिल्ली में गर्म हवाओं का प्रकोप शुरू हो गया है. चिलचिलाती हुई धूप लोगों को परेशान कर रही है. इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते भीषण गर्मी से कुछ खासा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तापमान 44 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा. भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं चार दिनों तक दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ेगी.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से दिन में तेज गर्म हवाएं चलेंगी. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इन गर्म हवाओं के चलते लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे. सोमवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक बना हुआ है. उसमें भी बढ़ोतरी हो सकती है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
DCW की अध्यक्ष ने स्वाति मालीवाल CM योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, नाबालिग से गैंगरेप और हत्या मामले में की कार्रवाई की मांग