Delhi Weather Update: दिल्ली वालों को उमस से जल्द मिलेगी राहत, अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका, जानें IMD अलर्ट
Today weather In Delhi: आईएमडी के मुताबिक अगले दो से तीन दिन तक हल्की बारिश होगी. उसे बाद अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होगी.
Delhi News: पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली के लोग बारिश (Delhi rain) के बाद भीषण उमस (Humidity) से परेशान हैं. रविवार को आद्रता का स्तर ज्यादा होने की वजह से लोग सुबह से देर रात तक परेशान रहे. अब लोग यह पूछने लगे हैं कि दिल्ली (Delhi Weather) में बारिश कब होगी. इस बीच भरत मौसम विभाग (IMD alert) ने बताया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग अगले पांच दिनों तक बारिश का सामना करने के लिए तैयार रहें.
मौसम विभाग की ओर से आठ जुलाई तक के लिए जारी वेदर पूर्वानुमान में बताया गया है कि नेशनल कैपिटल दिल्ली में एक बार फिर वर्षा का दौर शुरू होने वाला है. आईएमडी ने शनिवार तक के लिए हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. अगले दो से तीन दिन तक हल्की बारिश होगी. उसे बाद अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होगी. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है. गर्मी और उमस का लोगों को कई दिनों तक सामना नहीं करना होगा.
4 और 5 जुलाई को हो सकती है भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक सोमवार यानी तीन जुलाई को अधिकतम 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में कहीं-कहीं बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में अगले पांच दिन कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होगी. चार और पांच जुलाई को कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए तेज वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन वर्षा से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. फिलहाल, हवा में नमी का स्तर 92 से 54 प्रतिशत रिकार्ड किया गया.
उमस ने दिल्ली वालों को किया परेशान
जहां तक दिल्ली के वातावरण में नमी के चलते उमसभरी गर्मी की बात है तो रविवार को लोग इस समस्या से काफी परेशान रहे. बादलों की आवाजाही के बीच धूप की चुभन ने लोगों का जमकर पसीना भी निकाला. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम यानी 26 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसान आठ जुलाई तक के लिए हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है.