Delhi Weather Update Today: दिल्ली में उमस भरी गर्मी अब ज्यादा नहीं कर पाएगी परेशान, कल से मूसलाधार बारिश का अनुमान
Delhi Weather Update Today: 30 जून को दिल्ली में झमाझम बारिश से देखने को मिली थी. पूरे दिन रुक-रुककर बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया और लंबे समय के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी.
Delhi Weather Update Today 06 July 2022: दिल्ली (Delhi) में मॉनसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. हर दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, लेकिन बावजूद इसके लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. उमस और चिपचिपी गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में बारिश का यह दौर 11 जुलाई तक जारी रहेगा. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी. फिलहाल दिल्लीवासियों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है.
इससे पहले 30 जून को दिल्ली में झमाझम बारिश से देखने को मिली थी. पूरे दिन राजधानी में रुक-रुककर बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया और लंबे समय के बाद दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी. मौसम विभाग ने 30 जून के बाद लगातार 10 जुलाई तक दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया था, लेकिन अभी भी दिल्लीवासियों को अच्छी बारिश का इंतजार है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रोजाना हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिल रही है, लेकिन इस बूंदा-बांदी के बाद राहत की जगह उमस वाली गर्मी लोगों को झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Coronavirus Cases Today: दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में आए 615 केस, तीन की हुई मौत
26 से 27 डिग्री तक पहुंच सकता है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बारिश का अनुमान जताया गया है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. वहीं बादल छाए रहेंगे, इसके साथ मध्यम से तीव्रता वाली बारिश अलग-अलग इलाकों में हो सकती है. बुधवार के बाद गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है और तेज बारिश के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी. गुरुवार से 3 दिनों तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक दर्ज किए जाने का पूर्वानुमान है.
7 जुलाई से 3 दिनों तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई यानी गुरुवार से दिल्ली में 3 दिनों तक तेज बारिश होगी. इसके साथ ही मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहे. हल्की धूप के साथ उमस वाली गर्मी लोगों को झेलनी पड़ी, हालांकि मौसम विभाग ने शाम को दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश का अनुमान जताया था. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- Delhi Shopping Festival: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का ऐलान, जानें- क्या होगा खास