(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्म हवा और हीट ने बढ़ाई परेशानी, IMD की चेतावनी- न करें इस बात की उम्मीद
Today Weather in Delhi: आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तेज सतही हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी.
Delhi Weather today: पिछले कुछ दिनों के दिल्ली के कई इलाकों में गर्मी का कहर जारी है. कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. गर्म हवाओं की वजह से लू के संकेत फिर से मिलने लगे हैं. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है और तपाने वाली गर्मी से लोगों को बचने की जरूरत है.
आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को दिन का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज आसमान पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन के समय तेज सतही हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी.
घर से बाहर न निकलने में ही भलाई
एक दिन पहले यानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. इसके बावजूद तेज गर्म हवा चलने की वजह से लोग परेशान रहे. गर्म हवाओं की वजह से लू के संकेत मिले हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर जरूरत न हो तो दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें. सीपीसीबी के मुताबिक बताया कि आर्द्रता का स्तर 40 प्रतिशत से 82 प्रतिशत के बीच रहा.
प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 166 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक दिल्ली में छह जून से आठ जून तक वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की उम्मीद है. यानी प्रदूषण को लेकर अगले कुछ दिनों तक परेशान होने की जरूरत नहीं है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Delhi: जब 'जंग का मैदान' बन गई दिल्ली मेट्रो, दो महिलाओं के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं