Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को इस सीजन का रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसका सीधा असर यह हुआ कि सुबह के समय घर से निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. 15 दिसंबर तक तापमान में और ज्यादा गिरावट की संभावना है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक क्रिसमस के आसपास ठंड चरम पर हो सकता है.


भारत मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रविवार को सुबह के समय कोहरे का असर दिखा. आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 15 दिसंबर तक अधिकतम तापमान गिरकर 23 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 100 प्रतिशत दर्ज की गई.


कंपकपाती ठंड के लिए अब हो जाएं तैयार 


दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब भी बेहद खराब है. कुछ इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. वेबसाइट https://www.aqi.in/ कड़कड़डूमा में एक्यूआई 441, आईटीआई जहांगीरपुरी में 416 और बवाना में 385 दर्ज किया गया. नई दिल्ली में वर्तमान PM2.5 सांद्रता WHO द्वारा 24 घंटे वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश मान द्वारा दी गई अनुशंसित सीमा से 11.9 गुना अधिक है.


2 दिनों तक तेज हवा चलने की संभावना 


बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था. शनिवार को इस मौसम में सबसे कम तापमान दिन है. भारत मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन तक तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. अगर ऐसा हुआ तो सुबह और शाम को ठंड बढ़ सकती है और लोगों को  घर में दुबकने पर मजबूर होना पड़ सकता है. 


Delhi News: रिहाई के लिए संजय सिंह की कोर्ट में नई दलील, 'मुझे हिरासत में रखने से कुछ...'