Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड ने पकड़ी रफ्तार!, दर्ज हुआ इस सीजन का सबसे कम तापमान, AQI में भी नहीं सुधार
Delhi Weather Today: दिल्ली में धीर-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं वायु प्रदूषण से भी खास राहत नहीं है.
Delhi: दिल्ली में बृहस्पतिवार को ठंडक बढ़ गई और धुंध भी छाई रही. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम में अब तक सबसे कम तापमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 रहा जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली में एक्यूआई अगले तीन दिनों के बहुत खराब रहने की संभावना है. 14 और 16 दिसंबर तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने ही वाली है. इसकी वजह से अगले छह दिनों कर प्रदेश की हवा बहुत खराब रहने की संभावना है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
अभी और बढ़ेगा कोहरे का कहर
बुधवार को राजधानी हल्का कोहरा भी देखा गया था. कोहरे की दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई. इसके अलावा दिन के समय हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे दिखाई दी. वहीं आज हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचने की संभावना है. आने वाले दिनों में भी ऐसी स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. इसके साथ आने वाले रविवार तक न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने वाला है. इस बीच ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई दिल्ली कांग्रेस, BJP को घेरने के लिए बनाई खास रणनीति