Delhi Weather: दिल्ली में प्रदूषण, ठंड और धुंध का कहर, अगले 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी, AQI 'अति गंभीर'
Delhi Weather News: मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. वहीं सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है.
Delhi Weather Update: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. तापमान गिरने के साथ ही कोहरा देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (19 दिसंबर) और कल (20 दिसंबर) धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो जारी किया है. दिल्ली के कुछ इलाके में आज सुबह से ही धुंध छाए रहेंगे.
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सिय और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है. सुबह छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 478 दर्ज किया गया.
32 केंद्रों में AQI 'अति गंभीर'
बुधवार को प्रदूषण को भी स्तर खतरनाक बना रहा और शाम छह बजे एक्यूआई 448 दर्ज किया गया, जो कि 'अति गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंच गया. राष्ट्रीय राजधानी के 36 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता 'अति गंभीर' श्रेणी में दर्ज की और कई स्थानों पर एक्यूआई 480 के पार पहुंच गया. शेष केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' बताया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी, द्वारका, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नॉर्थ कैंपस डीयू जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता 'अति गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी की बहु स्तरीय चेतावनियों के अनुसार, 400 या उससे अधिक एक्यूआई पर तत्काल ध्यान देने जरूरत होती है. विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की गति में कमी के कारण स्थानीय प्रदूषक वायुमंडल में एकत्रित हो रहे हैं, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता जहरीली हो गई है.
सामान्य से एक डिग्री कम तापमान
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था, लेकिन शाम के समय अपेक्षा से अधिक ठंड महसूस की गई. न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी अभी भी 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' (GRAP) के चौथे चरण के अंतर्गत है और इसमें निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध और दिल्ली में गैर-जरूरी प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक शामिल है.
ये भी पढ़ें- VHP ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने में सहयोग की पेशकश