Delhi Weather Today: घने कोहरे की चपेट में दिल्ली, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, आबो-हवा भी खराब
Delhi Weather News: दिल्ली में भीषण सर्दी पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन में दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
Weather Today In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है. साथ ही में कोहरे का कहर भी जारी है. इस भीषण सर्दी के चलते गरीब और फूटपाथ पर रहने वाले लोग मजबूरी में नाइट शेल्टर में रह रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को भी घने कोहरे की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसका अलावा भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान लगाया है कि शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 18 डिग्री और छह डिग्री के आस-पास रह सकता है.
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) का एक्यूआई 256 दर्ज किया गया. वहीं आनंद विहार (Anand Vihar) की वायु गुणवत्ता भी खरब रही. यहां का एक्यूआई 220 दर्ज किया गया. आरके पुरम (Rama Krishna Puram) की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. यहां का एक्यूआई 193 दर्ज किया गया. मुंडका की वायु गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में दर्ज की गई. यहां का एक्यूआई 246 दर्ज किया गया.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब
बता दें दिल्ली में गुरुवार को सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढे़ं- Arvind Kejriwal: ED के समन पर पेश नहीं हुए सीएम केजरीवाल, जांच एजेंसी भेज सकती है पांचवा समन