Delhi Weather: दिल्ली में दिसंबर में टूटेगा गर्मी का रिकॉर्ड? बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या जहरीली हवा से मिली राहत
Delhi AQI: दिल्ली में दिसंबर के पहले दो दिनों के दौरान लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली, क्योंकि शहर का AQI 280 के साथ 'खराब' श्रेणी में बना रहा. आज सुबह कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है.
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार (3 दिसंबर) की सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. आज यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.
राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर के पहले दो दिनों के दौरान लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली, क्योंकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 280 के साथ 'खराब' श्रेणी में बना रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 280 रहा जो रविवार के 285 से थोड़ा कम है.
30 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता 'खराब' से 'बहुत खराब' में पहुंच गई थी, तब से यहां एक्यूआई 'बहुत खराब' और 'गंभीर' (एक्यूआई 400 से अधिक) श्रेणी में रहा. रविवार को 32 दिनों में पहली बार राजधानी का एक्यूआई 300 से नीचे आया, जिसमें शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं और पर्याप्त धूप का योगदान था. समीर ऐप के अनुसार, शहर के 38 निगरानी केंद्रों में से 12 ने सोमवार को वायु गुणवत्ता को 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 25 ने इसे 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया. एक केंद्र पर 'संतोषजनक' वायु गुणवत्ता रही.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिन का तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था. उसके मुताबिक शहर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री अधिक रहा. आईएमडी ने बताया कि आर्द्रता 89 और 61 प्रतिशत के बीच रही. इस बार अक्तूबर और नवंबर माह में गर्मियों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. दिसंबर में भी कुछ इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है. अगले आठ दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं.
पहली बार इतना गर्म रहा नवंबर
बता दें 2011 के बाद से पहली बार नवंबर माह इतना गर्म रहा है. नवंबर माह में औसत अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा है जबकि अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. 2011 से 2024 की बात करें तो सिर्फ तीन बार ही अधिकतम तापमान 29 डिग्री से अधिक रहा है. 2019, 2014 में पारा 29 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में 3220 नए वकीलों को 10 लाख का टर्म इंश्योरेंस देने का फैसला, सीएम आतिशी ने किया ऐलान