(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: दिल्ली में मिलने वाली है गर्मी से राहत, आंधी के साथ होगी बारिश, प्रदूषण बढ़ा
Weather Update: आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में इस मौसम में अब तक सात दिन ऐसे दर्ज किए गए हैं, जब लू के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है. हालांकि अब गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद है.
Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार की सुबह गर्म रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि कि सुबह 8:30 बजे हवा में नमी का स्तर 39 प्रतिशत दर्ज हुआ. वहीं आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
आईएमडी के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में इस मौसम में अब तक सात दिन ऐसे दर्ज किए गए हैं, जब लू के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है. हालांकि दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़े समय के लिए राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने 20 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत के मुताबिक दिल्ली में 20 और 21 अप्रैल को धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
दिल्ली में ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ एक्यूआई
इस बीच वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में 289 दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ें-