Delhi Weather: दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री के नीचे दर्ज हुआ पारा, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी
Delhi Weather News: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले दो दिन सुबह में मध्यम से घने स्तर का कोहरा हो सकता है. इस वजह से मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सुबह न्यूनतम तापमान में पिछले दिन के मुकाबले 2.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. इस वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया, जिससे यहां लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार (20 दिसंबर) को सुबह धुंध के साथ मध्यम स्तर या उससे घना कोहरा हो सकता है, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा.
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन सुबह में मध्यम से घने स्तर का कोहरा हो सकता है. इस वजह से मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं नरेला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे नरेला में ठंड सबसे ज्यादा रही. साथ ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा रहा.
एक्यूआई 'खतरनाक'
वहीं राजधानी में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण भी ज्यादा बढ़ रहा है. इस वजह से दिल्ली में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 से अधिक बना रहा और सुबह में स्मॉग और कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह छह बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 458 दर्ज किया गया. इस वजह से फिर हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप-4 के तहत कई कड़ी पाबंदियां लागू की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी हालात में सुधार नहीं दिख रहा है. निर्माण गतिविधियों और शहर में ट्रकों की एंटी पर प्रतिबंध सहित सख्त उपायों के बावजूद कई क्षेत्रों में प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी देखी गई.
एक्सपर्ट ने प्रदूषण में अचानक बढ़ोतरी का मुख्य कारण हवा की गति में गिरावट को माना है. उन्होंने बताया कि हवा की कम रफ्तार से स्थानीय प्रदूषक वायुमंडल में जमा हो गए हैं. जिसका असर दिल्ली की आबोहवा पर पड़ना तय है.