Delhi Weather Today: दिल्ली में चढ़ने लगा पारा, कल मौसम फिर लेगा करवट, वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा
Delhi Weather Update Today: दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ गर्मी भी बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को धूप की तपिश महसूस हो रही है. साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी होने लगी है.
![Delhi Weather Today: दिल्ली में चढ़ने लगा पारा, कल मौसम फिर लेगा करवट, वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा Delhi Weather Update Today 20 March imd forecast for Heat Air Pollution Increase Delhi Weather Today: दिल्ली में चढ़ने लगा पारा, कल मौसम फिर लेगा करवट, वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/badc590a4a2ceb4da2d2d0a2e285929d1710899687797743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Report: दिल्ली में धूप ने अपनी तपिश दिखानी शुरू कर दी है. धूप के साथ-साथ गर्मी ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी होने की संभावना है. दोपहर में धूप की तेज परेशान करने वाली है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसके साथ गुरुवार को बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी पर हल्का कंट्रोल होगा. कुछ दिनों तक मौसम की मिजाज ऐसा ही बना रहने वाला है. आने वाले 6 से 7 दिनों तक दिल्ली का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना नहीं है.
मंगलवार को कैसा रहा मौसम?
दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के अनुसार सामान्य है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और इसके प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अगले कुछ दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. आसमान साफ रहने के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने के आसार हैं."
अप्रैल में होगी ज्यादा गर्मी की शुरूआत
दिल्ली में मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत अप्रैल में देखने को मिलेगी. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को आर्द्रता का स्तर 27 प्रतिशत से 69 प्रतिशत के बीच रहा. न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है.
फिर बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर
राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे की अवधि में दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 219 दर्ज किया गया जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
यह भी पढ़ें:Delhi: दिल्ली में महिला कॉन्सटेबल ने स्नैचिंग की वारदात को किया नाकाम, बदमाश ने स्कूटर से घसीटा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)