Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में आज बारिश की दस्तक से बढ़ेगा सर्दी का सितम, पारा 5 डिग्री तक जाने के आसार
Weather Update Today: दिल्ली में आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिससे बारिश की संभावना बनती नजर आ रही है. बारिश होने से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार यानि आज ठंड में और ज्यादा इजाफा हो सकता है.दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. अगर बारिश होती है तो तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. गुरुवार को दिल्ली में सामान्य से 2 डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान में आ रही है कम
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है. वहीं आज एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसका असर केवल एक ही दिन दिखाई देगा. इस दौरान राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं आज 22 दिसंबर के बाद से तापमान में फिर कमी देखने को मिलेगी.
गुरुवार को कैसा रहा वायु गुणवत्ता सूचकांक?
राजधानी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की अगर बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का गुरुवार को 24 घंटे का एक्यूआई 361 दर्ज किया गया. जो कि बहुत खराब श्रेणी का माना जाता है. आपको बता दें कि शून्य से 50 तक का AQI अच्छा माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच का AQI संतोषजनक तो 101 से 200 के बीच का AQI मध्यम श्रेणी का तो वहीं 201 से 300 के बीच का AQI खराब और 301 से लेकर 400 के बीच का AQI बहुत खराब और 401 से लेकर 500 के बीच का AQI बहुत गंभीर श्रेणी का माना जाता है.
आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा एनसीआर के इलाको, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में भी ठंड लगातार बढ़ रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से निचले इलाकों में शीतलहर कहर बरपा रही है.
यह भी पढ़ें:Haj Yatra 2024: हज यात्रा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानें- कब तक कर सकते हैं अप्लाई?