Delhi Weather Today: दिल्लीवालों को अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, सूर्यदेव दिखा रहे तल्ख तेवर, जानिए कब होगी बरसात
Weather Update Today: दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखा गया. वहीं दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 103 रहा.
![Delhi Weather Today: दिल्लीवालों को अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, सूर्यदेव दिखा रहे तल्ख तेवर, जानिए कब होगी बरसात Delhi Weather Update Today 23 September Delhi imd forecast Rain alert NCR, Noida ka Mausam Delhi Weather Today: दिल्लीवालों को अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, सूर्यदेव दिखा रहे तल्ख तेवर, जानिए कब होगी बरसात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/c7af30d3d61cc88b34ee4f62afe87f9f1695439814782743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में पिछले दो-चार दिनों से गर्मी लोगों को खूब परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी इस उमस भरी गर्मी से राहत भी नहीं मिलने वाली है. अगले तीन से चार दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहने वाला है. बात करें शुक्रवार की अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबादी की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दोपहर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कहीं—कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, 24 सितंबर को भी नई दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी या बारिश दर्ज की जाएगी.
6 से 10 किमी प्रति घंटे रहेगी हवा की गति
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज हवा की गति 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली है. फिलहाल दिल्ली की हवा अभी साफ बनी हुई है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 103 रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है. वहीं अब मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन तक हवा साफ-सुथरी रहने वाली है.
शुक्रवार को तल्ख दिखे सूर्यदेव के तेवर
शुक्रवार को सुबह से ही सूर्यदेव के तेवर तल्ख दिखाई दिए. दिन में बादलों की आवाजाही भी बनी रही. दोपहर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. सामान्य और अधिकतम तापमान 2-2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
देश के राज्यों में कैसा मौसम
देश के अलग-अलग राज्यों की अगर बात करें तो उत्तर प्रदेश के बरेली, पंजाब के लुधियाना में शनिवार सुबह ही बारिश की गतिविधियां देखी गई. वहीं बिहार और झारखंड में आज व कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: DUSU Election 2023 Live: DUSU को चार साल बाद मिलेगा नया अध्यक्ष, ABVP या NSUI,कौन मारेगा बाजी?मतगणना जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)