दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश की संभावना, IMD ने अगले 2 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट
Delhi Weather Update: दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से 26 से लेकर 29 दिसंबर तक पूरे दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (26 दिसंबर) को एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो सकती है. जिस वजह से अगले दो दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से 26 से लेकर 29 दिसंबर तक लगातार तीन दिनों के लिए पूरे दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. वहीं बारिश के दौरान और सर्दी बढ़ने का पूर्वानुमान है. जैसे-जैसे पारा नीचे लुढ़केगा वैसे-वैसे घना कोहरा भी पड़ने की संभावना है.
घना कोहरा छाए रहने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय राजधानी में 26 और 28 दिसंबर को देर रात और सुबह घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है. क्रिसमस के दिन भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही.
दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 336 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. इससे पहले यह 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई थी. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. जिससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: 'प्रवेश वर्मा के घर पर हो ED-CBI की रेड', दिल्ली कैश कांड मामले में संजय सिंह ने उठाई मांग