Delhi Temperature: दिल्ली में गर्मी और हीटवेव का कहर बढ़ता जा रहा है. राजधानी का पारा भी अब 50 डिग्री सेल्सियस छूने की ओर है. मंगलवार को दिल्ली के मंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 49.9 और नजफगढ़ में 49.8 डिग्री सेल्सियस रहा. गर्मी की वजह से पूरा आम जनजीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है. दिल्ली में गर्मी के कड़े तेवर से लोग झुलसने को मजबूर हैं.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अभी हीटवेव का कहर जारी रहेगा. अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने आज गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया है. तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने गुरुवार को लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हीट वेव की स्थिति बनी रहने वाली है.
कब होगी बारिश?
वहीं दिल्ली मौसम विभाग ने आने वाले शुक्रवार और शनिवार (31 मई-1जून) को आंधी और बारिश की संभावना जताई है. जून के पहले सप्ताह में भले ही तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सिय की कमी हो, लेकिन गर्मी 45 डिग्री सेल्सियस वाली ही महसूस होने वाली है.
इस बार गर्मी बना रही रिकॉर्ड
मंगलवार को दिल्ली के मंगेशपुर इलाके का तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि दिल्ली में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. इससे पहले 15 मई 2022 को मुंगेशपुर का तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. वहीं 29 मई 1944 को 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान सफदरजंग बेस स्टेशन का दर्ज किया गया था.
दिल्ली के पालम में 26 मई 1998 को अधिकतम तापमान 48.4 दर्ज किया गया था. 29 मई को जहां इस साल सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. पिछले साल 29 मई 2023 को तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस था, इस दिन 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय
गर्मी और लू से बचने के लिए पेय पदार्थों जैसे ओआरएस, घर का बना पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि पिएं. दोपहर में ज्यादा जरूरी न हो तो बाहर जाने से बचें. हल्के रंग के सूती पकड़े पहनें. शराब, चाय, कॉफी का सेवन न करें. बासी खाना न खाएं, उच्च प्रोटीन वाले खाने से भी बचें.
येे भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में आसमान से बरस रही आग! 50 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानें- कब मिलेगी गर्मी से राहत?