Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के लोगों पर इस बार मौसम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. फरवरी और मार्च में परेशान करने वाली गर्मी के बाद अप्रैल और अब मई के शुरुआती दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना इसी बात के संकेत हैं. फिलहाल, आगामी पांच मई तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. शनिवार को दिनभर बादल और शाम के समय दिल्ली एनसीआर में बूंदाबादी और कहीं-कहीं तेज बारिश की वजह से रविवार सुबह का मौसम पूरी तरह से सुहाना रहा. रविवार को दिन के समय बूंदाबांदी और तापमान कम रहने की उम्मीद है.
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की उम्मीद है. दिनभर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की भी आशंका है. तेज हवाओं के बीच कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना है. 30 मई से पांच मई तक न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री और अधिकतम तापमन 30 से 35 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है. यानी अगले सप्ताह भर पर लोग गर्मी से होने वाली परशानी की चिंता न करें.
औसत से 6 डिग्री कम रहा कल का तापमान
भारत मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा. तापमान कम रहने का सीधा असर यह हुआ कि शनिवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना बना रहा. दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 48 प्रतिशत दर्ज की गई.
दिल्ली में एक्यूआई 132 हुआ दर्ज
दिल्ली वायु प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह नौ बजे के आसपास राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 132 दर्ज किया गया, जो औसत श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.