Delhi Weather Update Today: सुबह-सुबह दिल्ली वालों को मिली बारिश की सौगात, गर्मी के तेवर पड़े ढीले
Delhi Weather Update Today: दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. गुरुवार को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं.
Delhi Weather Update Today 30 June: दिल्ली (Delhi) में आखिरकार गर्मी से प्रकोप से राहत मिल ही गई है और गुरुवार की सुबह में ही बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली में बुधवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया था और गुरुवार की सुबह आसमान में बादल छाए हुए थे. इसके बाद कई जगहों पर बारिश हुई और आगे भी जारी रहने की संभावना बनी है. इस पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी दिल्ली में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई थी.
बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को गर्मी से बेहद राहत मिली है. फिलहाल दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लिए बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा, गुरुगाम, गाजियाबाद, फरीदाबाद आदि जगहों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को पूरे दिन रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1000 से ज्यादा नए केस, पॉजिटिविटी रेट 5.87 फीसदी
दूसरी तरफ मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में गुरुवार या शुक्रवार तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज में दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. यही नहीं आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Govt Free Ration Scheme: दिल्ली में अब 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री राशन, CM केजरीवाल ने किया एलान