Delhi Weather News: दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही हवा की सेहत भी बिगड़ने लगी है. गुरुवार को दिवाली के दिन सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. राजधानी के आनंद विहार इलाके में हवा की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. यहां एक्यूआई 418 पर पहुंच गया है. दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो यहां प्रदूषण का स्तर 300 से 400 एक्यूआई है, जो खराब से बहुत खराब स्तर माना जाता है.


वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में धुंध भी देखने को मिल रही है. धूल के कणों को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर एंटी स्मॉग वाहनों से पानी का छिड़काव भी लगातार किया जा रहा है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पटाखों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, इसके लिए 377 टीमें भी तैनात की गई है.



दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में इस बार दिवाली पर गुलाबी ठंड का साथ भी नहीं मिलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप निकलने वाली है और मौसम साफ रहने वाला है. बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान लगभग चार दिनों से 20 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. इसमें आज कमी आने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.


इस बार नवंबर की शुरुआत भी गर्मी के साथ ही होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 1 और दो नवंबर को आसमान साफ रहने वाला है.सुबह के समय धुंध रह सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. 3 और 4 नवंबर को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली कमी आने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: 'ढेर सारे दीये जलाएं, मिठाइयां बांटें लेकिन पटाखों से बचें', दिल्ली के मंत्री गोपाल राय की अपील