Delhi Weather Today: दिल्ली में फिर मौसम ने ली करवट, ठंड का यू-टर्न, 4 साल बाद मार्च में सबसे कम पारा दर्ज
Delhi Weather Forecast Today: दिल्ली में सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. बुधवार को भी दिल्ली में आंशिक बादल छाए हुए हैं.
Delhi Weather Update: दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में पिछले दिनों हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों तक दिल्ली में हल्की ठंड बनी रहने वाली है. मंगलवार को दिल्ली में दोपहर में धूप के साथ तेज हवाएं भी चलती रहीं. इसके साथ-साथ रात होते-होते आसमान में आंशिक बादल छा गए. वहीं बुधवार सुबह से ही आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार यानि कल आसमान में बादल पूरी तरह छट जाएंगे. इसके साथ ही चमचमाती हुई धूप देखने को मिलेगी. इस दौरान वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक जाने वाला है.
मार्च में 4 साल बाद सबसे कम न्यूनतम पारा
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 4 साल बाद मार्च में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों तापमान सामान्य से चार डिग्री कम थे.
आंकड़ों के मुताबिक, यह 2019 के बाद सबसे कम न्यूनतम तापमान है. उस साल एक मार्च को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आंकड़ों के अनुसार, 2019 को छोड़कर 2017 से यह दूसरा मौका है जब न्यूनतम पारा नौ डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है.
1945 में मार्च में दर्ज हुआ था सबसे कम तापमान
आईएमडी के सफदरजंग केंद्र में 13 मार्च 2017 को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं न्यूनतम पारा पांच मार्च 2015 को 9.7 डिग्री और 11 मार्च 2012 को 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मार्च के महीने में अबतक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 1945 में दर्ज किया गया था जब छह मार्च को पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था.
शीतलहर का भी दिखा असर
आईएमडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को एक-दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति महसूस की गई. हालांकि विभाग का कहना है कि बुधवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी और हफ्ते के अंत तक न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ रही महिला के खाते से उड़ाए लाखों रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे किया 'खेल'