Delhi Weather: दिल्ली में कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 300 फ्लाइट्स लेट
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के 7 दिवसीय पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि बुधवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और शुक्रवार तक इसके 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यहां और जोरदार ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां ठंड के साथ कोहरे का डबल प्रकोप हैं, साथ ही दिल्ली में शीतलहर भी चल रही है. सोमवार को हुई बारिश के कारण कई इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है. जबकि, 9 और 10 जनवरी को मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. आईएमडी का अनुमान है कि मकर संक्रांति से पहले दिल्ली में एक बार फिर बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
#WATCH | Delhi | Cold wave grips the national capital as the temperature continues to dip in the city
— ANI (@ANI) January 8, 2025
(Visuals from Akshardham area) pic.twitter.com/O1mj0VTODF
न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट शुरू
इस बीच मौसम विभाग के 7 दिवसीय पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि बुधवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और शुक्रवार तक इसके 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक था.
आईएमडी ने कहा, न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 87 से 92 प्रतिशत के बीच रही. दिल्ली में तड़के घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर रह गई और 25 ट्रेनें देरी से चलीं.
बीते दिन 300 उड़ानें प्रभावित
वहीं घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा, खराब मौसम की वजह से किसी भी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट का परिचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे फ्लाइट्स की जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.
अधिकारी के अनुसार, कम विजिबिलिटी की स्थिति के कारण एयरपोर्ट पर 300 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. प्रतिकूल मौसम के कारण देश के अन्य एयरोपर्टों पर भी उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. इंडिगो एयरलाइन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, अमृतसर, चंडीगढ़ और पटना से आने-जाने वाली उड़ानों पर खराब मौसम का असर देखा जा रहा है.
AQI में सुधार
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया और एक्यूआई 296 (खराब) रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक सप्ताह से एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ था. सोमवार को एक्यूआई 335 यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था.
हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में GRAP के स्टेज 1 और स्टेज 2 के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे. 0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.