Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ ठंड का कहर जारी है तो प्रदूषण का स्तर पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है. सोमवार को भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में ही दर्ज किया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानकों से करीब 17 गुना ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में सुबह के समय दर्ज किया गया. वहीं डीएनडी, आश्रम, द्वारका, महरौली, दिल्ली जयपुर रोड और अन्य इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखा गया.
अगले तीन दिनों तक छाया रहेगा कोहरा
भारत मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है. वहीं, सुबह हल्का कोहरा रहेगा. आईएमडी ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. इसने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
तापमान में और गिरावट की संभावना कम
भारत मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सुबह का तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम में लिहाज से सामान्य है. आईएमडी के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत रही.
दिल्ली में प्रदूषण फिर बेकाबू
वेबसाइट https://www.aqi.in/in के मुताबिक नई दिल्ली में PM2.5 का स्तर WHO द्वारा तय मानक से 16.9 गुना अधिक है. दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर गंभीर बनी हुई है. रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 411 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 417 था जो गंभीर की श्रेणी में आता है. वहीं 23 दिसंबर को शाम चार बजे एक्यूआई 450 दर्ज किया गया था.
इन इलाकों में एक्यूआई सबसे ज्यादा
सोमवार को एसपी मार्ग इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 464, पंजाबी बाग में 427, आरके पुरम में 425, जहांगीर पुरी में 425, मंदिर मार्ग इलाके में 419 दर्ज किया गया. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में सोमवार को भी प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में ही दर्ज किया गया है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.