दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, IMD का येलो अलर्ट, 2024 की समाप्ति से पहले कब होगी बारिश?
Delhi Weather Update: दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना कम है. साल की समाप्ति से पहले मौसम में बड़े पैमाने पर बदलाव उम्मीद है. IMD ने येलो अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम में साल के अंतिम 10 दिनों के दौरान मौसम में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव की संभावना है. मौसम विभाग ने 21 और 22 दिसंबर के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 23 रहने का अनुमान है. इस साल अंतिम सप्ताह की शुरुआत यानी 26 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है. साल के अंत तक दिल्ली में कोहरे और धुंध का असर देखने को मिलेगा.
दिल्ली रियल टाइम वायु गणुवत्ता सूचकांक के मुताबिक शनिवार की तुलना में एक्यूआई में आंशिक कमी आई है. इसके बावजूद दिल्ली में अधिकांश इलाकों में प्रदूषण आज भी बेहद खराब श्रेण में बनी हुई है. शनिवार की सुबह सबसे अधिक एक्यूआई सुखदेव विहार में 367 और अलीपुर में 362 दर्ज किया गया.
AQI 450 के पार
दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 429 दर्ज किया गया जो ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में आता है. इसमें पीएम 2.5 की अधिक मात्रा रही, जो सूक्ष्म कण पदार्थ है और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है.
दिल्ली के 36 निगरानी केंद्रों में से 14 ने वायु गुणवत्ता का स्तर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जिसमें एक्यूआई 450 से अधिक था. शेष केंद्रों पर एक्यूआई का स्तर 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. आज भी प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद कम है.
कोहरे का खतरा बरकरार
दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार चिंता का विषय बनी हुई है, जो सर्दियों के दौरान हवा की गति कम होने के कारण और भी अधिक गंभीर हो जाती है. चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के अनुसार राजधानी की वायु गुणवत्ता वर्तमान में तीसरे चरण (गंभीर) के अंतर्गत है, जहां एक्यूआई 401 से 450 के बीच होता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सप्ताहांत में घने कोहरे का अनुमान जताया है, जिससे दृश्यता और खराब हो सकती है तथा पहले से ही खतरनाक स्थिति में पहुंची वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है.
बारिश के बाद ठंड से ठिठुरेगी दिल्ली
आईएमडी ने 26 दिसंबर के लिए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान जारी किया है, बारिश से जहरीली हवा से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन तापमान में गिरावट और तेज हवाओं की वजह से कंपकपाने और गलन वाली ठंड का दौरा शुरू होने की संभावना है.
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था. न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम था. दिन की शुरुआत ठंडी और धुंध भरी सुबह के साथ हुई. इसके साथ ही पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत से 71 प्रतिशत के बीच रहा.
'दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां...', अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर किया हमला