Delhi Weather Update: दिल्ली वालों को बड़ी राहत! अब खादर में रहने वालों को नहीं होना पड़ेगा बेघर
Delhi Yamuna Water Level: दिल्ली के लोहे का पुल पर यमुना का जल स्तर 203.92 मीटर रिकार्ड किया गया, जो खतरे के निशान से कम है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली वालों के लिए आज राहत बात सामने आई है. दो दिन पहले यमुना का जल स्तर (Yamuna Water Riover) खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद शुक्रवार को फिर नीचे आ गया. इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि यमुना का जल स्तर काफी कम हो गया है. जबकि 16 जुलाई को यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर यानी 205.33 मीटर को पार कर गया था.
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक यमुना के जल स्तर में आई कमी आई है. कमी आने का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार चेतावनी स्तर से नीचे बना हुआ है. आज सुबह सात बजे लोहे का पुल पर जल स्तर 203.92 मीटर रिकार्ड किया गया. दरअसल, दो दिन पहले यमुना का जल स्तर में बढ़ोतरी दिल्ली में बारिश की वजह से नहीं हुई थी. हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. हालांकि, भारत मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक बारिश की आशंका जाहिर कर यमुना खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी थी. यमुना के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस बात का डर सताने लगा था कि जल स्तर में और बढ़ोतरी हुई तो उन्हें एक बार फिर अपना घर छोड़कर राहत कैंपों का शरण लेना पड़ सकता है.
22 अगस्त तक बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि 22 अगस्त तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. गरज के हल्की बारिश भी हो सकती है. 23 और 24 अगस्त को भी दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है.बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर 15 अगस्त की रात को खतरे के निशान का पार कर गया था. केंद्रीय जल आयोग ने 15 अगस्त को वाटर लेवल खतरे के निशान के उपर 205.39 मीटर दर्ज किया था. दिल्ली का पुराना लोहा पुल खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया था. यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अलर्ट जारी किया था. जुलाई में भारी बारिश और हरियाणा सरकार द्वारा पानी छोड़ने की वजह से यमुना ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था और अपने उच्चतम स्तर 208.65 मीटर पर पहुंच गई थी.
Delhi, Yamuna Water Level, Delhi News, Delhi Floods