Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में इस बार क्रिसमस से पहले ठिठुरन वाली ठंड के संकेत अभी से मिलने लगे हैं. मंगलवार की सुबह अचानक लोगों को औसत से ज्यादा ठंड का अहसास हुआ. भारत मौसम विभाग (IMD Alert) ने भी अपने पुर्वानुमान में बताया है कि आगामी कुछ दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट का पूर्वानुमान है, इसलिए दिल्ली वालों को सतर्क रहने की जरूरत है.
न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट की संभावना
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार की सुबह औसत एक्यूआई 335 दर्ज किया गया. राजधानी के अधिकांश इलाकों में अभी भी वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब है. भारत मौसम विभग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, सुबह के समय आंशिक तौर पर कोहरे का असर भी दिखने की संभावना है. 10 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
पीएम 2.5 की मात्रा मानक से 10 गुना ज्यादा
आईएमडी दिल्ली मानक वेधधाला सफदरजंग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा. अधिकतम तापमान सामान्य रहा. वेबसाइट https://www.aqi.in/in के अनुसार नई दिल्ली के वातावरण में PM2.5 सांद्रता मंगलवार को WHO की ओर से तय मानक से 10.3 गुना अधिक पाया गया.
प्रदूषण आज भी बेहद खराब
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के मुंडका में 370, आनंद विहार में 367, आरके पुरम में 345, नेहरू नगर में 366, पटपड़गंज और विवेक विहार में 353, जहांगीरपुरी में 348, नॉर्थ कैंपस में 297, श्री अरबिंदो मार्ग में 295, नरेला में 292, आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 में 289, मथुरा रोड़ में 285 व डीटीयू में 258 एक्यूआई दर्ज किया गया था. मंगलवार को भी प्रदूषण का स्तर कमोवश एक दिन पहले के स्तर पर बरकरार है. मंगलवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 335 दर्ज किया गया.