Delhi Weather: दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Delhi Weather News: मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में अगले दो दिनों के दौरान तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
![Delhi Weather: दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट Delhi Weather Update Today Heavy rain in for next two days IMD issues orange alert Delhi Weather: दिल्ली में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/cbecaa5a5a214758574ccef6a46e9ae31719884529946367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मानसून पहुंचने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 2-3 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, साथ ही अगले दो दिन दिल्ली एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगीं. बता दें दिल्ली में सोमवार को भी मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान था, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग का कहना है कि इस समय मानसून रेखा दिल्ली के ऊपर से गुजर रही है. इसके चलते दिल्ली में अगले दो दिनों यानी दो और तीन जुलाई के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है.
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
बता दें दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले सात दिनों के दौरान बादल छाए रहेंगे.
बारिश से दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव
जबकि अगले दो दिनों के दौरान तेज हवाओं और गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून आगमन के पहले दिन शुक्रवार की सुबह 228.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1936 के बाद जून माह में अब तक की सबसे अधिक बारिश है. बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और कई लोगों की जान चली गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)