Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, भीषण उमस से राहत, जानें IMD अपडेट
Today Weather In Delhi: आईएमडी के मुताबिक बुधवार को दिनभर रुक रुककर बारिश की संभावना है. अगले छह दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह होते ही झमाझम बारिश (Delhi Rain) हुई. बारिश होने से राजधानी के लोगों को भीषण उमस और गर्मी से राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के लोग भीषण उमस (Humidity) की वजह से काफी परेशान थे. बारिश का सिलसिला सुबह रुक रुककर अभी भी जारी है. बारिश होने की वजह से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली में कल तक बारिश का पूर्वानुमान (IMD Forecast) है.
दिल्ली के मौसम में मंगलवार दोपहर बाद से ही बदलाव देखने को मिला था. शाम के दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई थी. उसके बाद पूरी रात हवा का दौर जारी रहा. आज सुबह से दिल्ली में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बारिश हुई है.बारिश की वजह से सुबह दफ्तर जाने वालों को परेशानी हुई. जानकारी के मुताबिक अगले छह दिनों यानी 29 अगस्त तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
दिनभर बारिश का पूर्वानुमान
भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को दिनभर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा। विगत 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा. इससे पहले सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. उसके बाद फिर मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Delhi politics: स्पीकर के इस फैसले से बढ़ सकती हैं AAP विधायक की मुश्किलें! BJP ने मांगी है मुकदमा कराने की परमिशन