Delhi Pollution: दिल्ली वालों सावधान! निकाल लो स्वेटर और रजाई, अगले 5 दिन में गिरने में वाला है तापमान
Delhi Pollution News: सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम चार बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. जबकि शनिवार को औसत एक्यूआई 412 रहा था.
Delhi AQI Today: दिल्ली के मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. रविवार को प्रदूषण में आंशिक सुधार के संकेत मिले हैं. जबकि न्यूनतम तापमान में पिछले दो दिनों के दौरान करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, अगले पांच दिनों के दौरान तापमान गिर कर डबल डिजिट तक पहुंचने का अनुमान है.
आईएमडी ने सोमवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जताया और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. 30 नवंबर तक न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री गिरावट के संकेत हैं.
तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने का अनुमान
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. दिन के समय आर्द्रता का स्तर 96 से 76 प्रतिशत के बीच रहा.
भलस्वा लैंडफिल इलाके में AQI सबसे ज्यादा
रियल टाइम डाटा के मुताबिक सोमवार सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक भलस्वा लैंडफिल इलाके में सबसे ज्यादा 401 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. इसके अलावा मुखर्जी नगर में 383, रोहिणी में 384, सूर्य नगर में 384, पश्चिम विहार में 383, अशोक विहार और वजीरपुर में 376, वसंत विहार में 371 और शास्त्री नगर 380 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर और बहुत खराब श्रेणियों के बीच उतार-चढ़ाव भरा रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शाम चार बजे तक दर्ज किया गया शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 (बहुत खराब) रहा, जो पिछले दिन दर्ज 412 से बेहतर है.
वायु गुणवत्ता सूचकांक पर हर घंटे की जानकारी देने वाले ‘समीर ऐप’ के अनुसार दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया. जबकि बीते दिन 20 केंद्रों ने गंभीर वायु गुणवत्ता दर्ज की थी.