Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में होली के बाद से मौसम का रुख नरम बना हुआ है. गर्मी ने अभी अपने तेवर कड़े नहीं किए हैं. अब इस हफ्ते के आखिर से पारा में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी और तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से 20 और 21 मार्च को बहुत हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इससे तापमान में कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही 10-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है. बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 71 प्रतिशत रहा.
अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कल यानी 21 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और 24 मार्च तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग का कहना है कि 25 मार्च से 27 मार्च के दौरान तापमान के 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इससे अप्रैल-मई की गर्मी वाला अहसास होगा. आसमान साफ रहने के कारण गर्मी ज्यादा महसूस होगी.
एक्यूआई 169 दर्ज
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सुबह छह बजे वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही और एक्यूआई 169 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.