Weather Update: शीतलहर की चपेट में दिल्ली, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें IMD ने क्यों जारी किया येलो अलर्ट?
IMD Yellow Alert: आईएमडी के मुताबिक रविवार को दिल्ली में घना कोहरा छाने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर का कहर लगातार पांचवें दिन भी जारी है. सुबह के समय कंपकंपाती ठंड से लोग परेशान हैं. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम सहित एनसीआर के अन्य इलाकों के लिए फॉग का येलो अलर्ट जारी है. मौसम विज्ञानियों लोगों मौसम के उतार-चढ़ाव को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले वेदर के बारे में जानकारी हासिल करने का सुझाव दिया है.
छाए रहेंगे बादल
आईएमडी के मुताबिक शहर में रविवार को भी सामान्य से घना कोहरा छाने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जो सामान्य से ज्यादा है. आईएमडी ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के लिए परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया कि कोहरे की वजह से रविवार को कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर दृश्यता प्रभावित हो सकती है.
कब जारी होता है येलो अलर्ट
भारत मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी करने का मतलब है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन मौसम कभी भी खतरनाक हालात बना सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आईएमडी लोगों को सतर्क करने के मकसद से अलर्ट जारी करता है. इसमें घना कोहरा या धुंध, बूंदाबांदी या फिर कुछ घंटों के अंदर बारिश होने की संभावना होती है. साथ ही बाढ़ आने की आशंका भी रहती है.
विजिबिलिटी बहुत कम
दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह मध्यम से घना कोहरा देखा गया हालांकि कुछ इलाकों में दृश्यता में सुधार हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में दृश्यता 200 मीटर और रिज पर 500 मीटर रही. घने कोहरे के कारण शनिवार को लगातार चौथे दिन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई और दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चलीं.
आईएमडी के मुताबिक शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय सामान्य है जबिक न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने कहा कि शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 88 से 87 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
प्रदूषण का स्तर बेहद खराब
दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 400 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.