Delhi Lok Sabha Election Phase 6 Voting: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री अधिक है. राजधानी में चढ़ते पारा के बाची आज 25 मई शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग भी कुछ देर में शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है.


दिल्ली में आज यानि मतदान वाले दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. हालांकि, इस दौरान लू चलने की कोई आशंका नहीं है. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 42 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच रही.


कैसा रहेगा आज मौसम?
आईएमडी ने शनिवार के लिए दिन के दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने वाली सतही हवाओं के साथ मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. लू की स्थिति तब मानी जाती है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा होता है.


दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा
वहीं मौसम के तापमान के साथ दिल्ली का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. छठवें चरण में दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इस बार दिल्ली के रण में बीजेपी का मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ है. दिल्ली में पिछले दो लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है.


2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी, ये ही वजह है कि बीजेपी के लिए सातों सीटों पर जीत हासिल करना चुनौती बन चुका है. वहीं इस बाद भी बीजेपी सभई सीटों पर अपने उम्मीदार को मेडान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर और आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. 



ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग से पहले अलर्ट पुलिस, कई इलाकों में किया पैदल मार्च