Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनवरी माह में भीषण ठंड और कोहरे के बाद अब मौसम के बदलने के संकेत मिलने लगे हैं. हालांकि, अभी सुबह के तापमान में ज्यादा राहत नहीं है, लेकिन शनिवार को धूप निकलने और मौसम रहने से गलन वाली ठंड से लोगों को राहत मिली है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाने का अनुमान है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहने की संभावना है. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सुबह के समय धुंध या हल्का कोहरा देखने को मिला. दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. आईएमडी ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. जबकि दिल्ली एनसीआर में स्थित गाजियाबाद गौतमबुद्धनगर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 


दिन के तापमान में बढ़ोतरी के संकेत


मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिन के समय धूप खिलने से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. अब दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना है. 30 जनवरी तक दिन का अधिकतमत्र तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है. दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्रीदर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम था. 


55 ट्रेनें 7 घंटे की दर से दिल्ली पहुंची


दूसरी तरफ शनिवार को सुबह के समय घने कोहरे की वजह रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ. दिल्ली पहुंचने वाली  55 ट्रेनें शनिवार को 1 से सात घंटे की विलंब से राजधानी के अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंची. कोहरे से काफी संख्या में हवाई उड़ानें भी प्रभावित होने की सूचना है. 


एक्यूआई का स्तर गंभीर 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब बनी हुई है. सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 402 दर्ज किया गयाए जो गंभीर श्रेणी में आता है. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Delhi News: फार्म हाउस निर्माण के दौरान दो मजदूरों की मौत, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया पूर्व MLA के रिश्तेदार पर केस