Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार से लेकर शनिवार तक रुक-रुककर हुई बारिश ने तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट आई है. इसका सीधा असर यह हुआ कि राष्ट्रीय राजधानी में रहने वालों लोगों के ठंड से ठिठुरने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अब और बारिश होने की संभावना है, लेकिन शीतलहर से लोग परेशान नजर आएंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. अगले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट और कोहरे की वजह ठिठुरन चरम पर रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
रविवार को घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया गया है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक था.
दिसंबर में टूटा बारिश का रिकॉर्ड
दरअसल, दिल्ली में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे और ठंड रही. साथ ही 101 वर्षों में दिसंबर में एक दिन में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के पिछले 24 घंटों में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण दिनभर तापमान सामान्य से कम रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिसंबर 1923 को एक ही दिन में सबसे अधिक बारिश हुई थी, जो 75.7 मिमी थी. दिसंबर 2024 का महीना बारिश के मामले में अब तक का पांचवा सर्वाधिक वर्षा वाला माह रहा.
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की संचयी वर्षा 1901 के बाद से दूसरी सबसे अधिक है. मासिक वर्षा पांचवीं सबसे अधिक है. 24 घंटे की संचयी वर्षा सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान हुई वर्षा को संदर्भित करती है.’’
जानें बारिश होने की क्या है वजह?
आईएमडी ने कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं. भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और शनिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 दर्ज किया गया. समीर ऐप के अनुसार 28 निगरानी केन्द्रों में से चार (आईएचबीएएस दिलशाद गार्डन, लोधी रोड और श्री अरबिंदो मार्ग) में एक्यूआई 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई और यह 100 से नीचे रही. बाकी केन्द्रों में एक्यूआई 'मध्यम' और 'खराब' श्रेणियों में दर्ज की गई.
BJP का मजबूत किला इस बार तोड़ पाएंगे AAP और कांग्रेस? दिलचस्प है विश्वास नगर सीट का समीकरण