Delhi Weather Today: दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में भारी बारिश के बाद की ठंड हवा ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. हालांकि, बारिश और तेज हवा चलने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर पहले से सुधरा है, लेकिन ठंड की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को दिल्ली में कोहरा छाए रहने की संभावना है. 30 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने का अनुमान है.
दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से जारी बयान के मुताबिक साल के पहले दिन जमा देने वाली सर्दी रहेगी. एक जनवरी को 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिनभर तेज हवाएं चलेंगी. शीतलहर का सितम भी चार दिसंबर तक बढ़ जाएगा. यही वजह है कि सोमवार से लेकर एक जनवरी तक के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
ठंड से बचने के लिए अलावा का सहारा
दिल्ली में 31 दिसंबर को भी कोहरे वाला मौसम लोगों को परेशान कर सकता है. मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. साथ ही कोहरे भी छाए रहेंगे. ऐसे में गलन वाली सर्दी का असर देखने को मिल सकता है. दिल्ली के लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह पर अलाव का सहारा ले रहे हैं.
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक यानि 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 18 दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है.
दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह नौ बजे एक्यूआई 230 पर पहुंच गया. शनिवार को 24 घंटे का एक्यूआई शाम चार बजे 135 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में था.
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
'देश लाठी से नहीं बल्कि...', BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज पर भड़के संजय सिंह