दिल्ली में तपती गर्मी से लोगों को अभी राहत नहीं मिलती दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्लीवासियों के लिए आज 7 अप्रैल का दिन काफी गर्म रहेगा. राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में भीषण गर्मी की अनुमान जताया है. इसके अनुसार दिल्ली में अगले पांच दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. आईएमडी की मानें तो दिल्ली में चल रही गर्मी हवाएं दिल्ली के तापमान को शुक्रवार तक 42 डिग्री तक ले जा सकती है. दिल्ली की गर्मी को देख एक हफ्ते तक किसी भी तरह की राहत नजर नहीं आ रही है.  


Delhi News: कालकाजी मंदिर में सौंदर्यीकरण का काम जारी, मुख्य द्वार पर बनी दुकानों और झुग्गियों को हटाया गया


दिल्ली में मार्च के महीने में भीषण गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. क्योंकि इससे पहले इस तरह की गर्मी कई सालों पहले रही थी. दिल्ली की मार्च की गर्मी ने मई जून में पड़ने वाली गर्मी को भी पीछे छोड़ दिया था. दिल्ली की गर्मी तेज होने की वजह मार्च में बारिश न होना भी है, क्योंकि हर साल मार्च में पड़ने वाली बारिश से तापमान ठंड़ा रहता था. हालांकि अब जब बारिश नहीं हुई है तो मार्च में भी काफी गर्मी रही है. इसके साथ ही दिल्ली में गर्म लू भी चल रही हैं और अप्रैल के पहले हफ्ते से ही दिल्ली में तापमान अधिक होने लगा है.