Delhi Weather: दिल्ली का आज का मौसम कैसा रहेगा, क्या बारिश होगी? जानें IMD का अपडेट
Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने मंगलवार को यानी आज दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. वहीं बारिश के बाद भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में खास सुधार नहीं हुआ है.
Delhi Weather Today: दिल्ली में सोमवार को रुक-रुककर हुई हल्की बारिश और तेज हवा की वजह से भयंकर सर्दी से लोग परेशान दिखी. मौसम में इस बदलाव का असर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी देखने को मिला. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बीती रात भी बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक के लिए घने कोहरे और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. दिन के समय अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 और 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी में 24 दिसंबर को दिन के समय बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद गुरुग्राम में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. दिल्ली में 25 दिसंबर को घने कोहरे का अनुमान है. जबकि 26 से 28 दिसंबर तक लगातार बारिश की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में सोमवार की सुबह बूंदाबांदी हुई. दिन भर कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.3 डिग्री कम है. दिन के समय कोहरा छाया रहा तथा आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच रहा.
बारिश के बाद भी प्रदूषण का लेवल खतरनाक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार हल्की बारिश के बावजूद राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार नहीं हुआ और यह 406 रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, लोगों से घर-घर जाकर मिले अरविंद केजरीवाल