Delhi News: दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम (Delhi weather Today) के सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है. दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अगस्त में अभी तक तापमान 36 डिग्री से ऊपर ही चल रहा था. सोमवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री तक पहुंच गया था. यह इस साल अगस्त माह का सबसे अधिक तापमान था.  दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 6.4  मिलीमीटर बारिश दर्ज की. पालम, लोधी रोड, रिज, आयानगर, नजफगढ़, पीतमपुर, पूसा और मयूर विहार के मौसम केंद्रों पर भी हल्की बारिश दर्ज की गई.


भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के अनुसार गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. कहीं कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है. 29 अगस्त तक दिल्ली में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. इस बीच न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, उच्च आर्द्रता लोगों को परेशान कर सकती है. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक एक बार फिर बड़े पैमाने पर उमस का सामना करना पड़ सकता है. 


पिछले 5 माह में औसत से ज्यादा बारिश


दिल्ली में पिछले पांच महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और इस साल यह वर्ष के अपने 774 मिलीमीटर के स्तर को पार कर चुकी है. शहर में इस वर्ष मार्च में 53.2 मिलीमीटर, अप्रैल में 20.1 मिलीमीटर, मई में 111 मिलीमीटर, जून में 101.7 मिलीमीटर और जुलाई में 384.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके बावजूद दिल्ली में अगस्त में होने वाली औसत वर्षा 85 मिलीमीटर में कमी दर्ज की गई है. अगस्त महीने में अब तक सामान्य से 54 फीसदी कम बारिश हुई है.


यह भी पढ़ें:  Delhi: विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सीएम के निजी सचिव के बंगले का आवंटन किया रद्द, कहा- 'नियमों की हुई अनदेखी'