Delhi Weather Update: दिल्ली में लोगों का गर्मी से बुरा हाल, मार्च में ही मई जैसी हुई हालत, जानें मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी का कहर जारी है. आज रविवार को दिल्ली में भले ही आसमान साफ रहा हो लेकिन सुबह 8.30 बजे 24.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
Delhi Weather Update: दिल्ली में रविवार को सुबह 8.30 बजे 24.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही आसमान भी साफ रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह के अपडेट के अनुसार, शहर में सापेक्ष आद्र्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई और हवा पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में 9.3 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही थी. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 6.25 बजे सूर्योदय हुआ और शाम 6.32 बजे सूरज डूबने की संभावना है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम10 के लिए 217 और पीएम2.5 के लिए 108 था. विशेष रूप से, दिल्ली में 36 निगरानी केंद्र हैं जो दोनों कणों के स्तर को सटीक रूप से रिकॉर्ड करते हैं. सुबह 9.41 बजे नवीनतम अपडेट के अनुसार, अन्य प्रदूषक नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और ओजोन क्रमश: 51 और 142 दर्ज किए गए.
कार्बन मोनोऑक्साइड के आंकड़े उपलब्ध नहीं थे.
पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गर्मी में बढ़ते तापमान के साथ गर्म हवाएं भी चल रही हैं, मौसम विभाग की मानें तो मार्च के महीने में इस बार गर्मी काफी अधिक है. माना जा रहा है कि मार्च के आखिरी दिनों में यह तापमान और भी बढ़ सकता है.
Delhi Zoo में तीन सालों में बिग कैट प्रजाति के 10 जानवरों की मौत, बताई जा रही है यह वजह