Delhi Weather Update: दिल्ली में आसमान में छाए बादल, गिरने वाला है पारा, जानें- कल कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather News: दिल्ली में सोमवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हल्की बारिश और आंधी तूफान होने की संभावना है. वहीं मंगलवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन (Soma Sen) ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. ऐसे में बारिश और हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.
सोमा सेन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ऊपरी और निचले इलाकों में बारिश का अनुमान है. वहीं दिल्ली में सुबह से बादल छाए हुए हैं इसलिए हल्की आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. मंगलवार को हल्के बादल छाए रहेंगे, वहीं बुधवार से दिन भर आसमान साफ रहेगा.
वायु प्रदूषण से मिल सकती है राहत
दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में दिल्ली में तापमान 5 डिग्री तक कम हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने से राजधानी की हवा साफ हो जाएगी. इसके अलावा राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम पारा 19 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
सोमवार को मध्यम श्रेणी में रहा एक्यूआई
इससे पहले सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में रहा. मौसम विभाग ने दिन के दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया था. सोमवार को सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 195 दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- Delhi News: 'दिल्ली में क्यों कम हो रही लोगों की औसत आयु?' मनोज तिवारी ने यमुना के पानी को गाय से जोड़ किया ये दावा