Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. साथ ही देर रात से लेकर सुबह-सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर, पार्कों में कोहरा (Fog) ही कोहरा चारों ओर नजर आया, जिसके कारण मौसम विभाग ने सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया है.


लगभग 150-200 मीटर ही विजिबिलिटी
दिल्ली में कोहरा घना होने की वजह से अभी लगभग 150-200 मीटर ही विजिबिलिटी है. वहीं घने कोहरे की वजह से पालम एयरपोर्ट पर अभी विजिबिलिटी 50 मीटर तक ही है. इसके साथ ही आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीत लहर का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.


कितना है दिल्ली का एक्यूआई
दरअसल, रात से दिल्ली के अनेक जगहों पर कोहरे और धुंध की चादर का प्रभाव भी देखा जा रहा है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 400 से ऊपर पहुंच चुका है, जो लोगों के लिए  खतरे की घंटी है. इससे पहले पर्यावरण विशेषज्ञों ने भी आशंका जताई थी कि 18 दिसंबर के बाद राजधानी और एनसीआर की हवा एक बार फिर से प्रदूषित हो सकती है.


दिल्ली-NCR के AQI आंकड़ों ने लोगों को डराया
कुछ ही दिन पहले दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में AQI आंकड़ा दहाई तक पहुंच चुका था. जिससे लोग राहत भरी सांस ले रहे थे, लेकिन एक बार फिर से बेहद गंभीर स्थिति में दिल्ली का प्रदूषण स्तर देखा जा रहा है. AQI आंकड़ों की बात करें तो आनंद विहार- 450, अशोक विहार- 429, विवेक विहार- 450, रोहणी- 432, जहांगीरपुरी- 442, बवाना- 420, मुंडका- 414 रिकॉर्ड किया गया.



Delhi Kisan Rally: जब जाम से कराह उठे दिल्ली वाले! किसान प्रदर्शन की वजह से थमी गाड़ियों की रफ्तार