(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Update : राजधानी दिल्ली में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट, दिल्ली में बदल रहा मौसम
Delhi Weather Update : दिल्ली में 15 दिसंबर से ठंड और बढ़ जाएगी. दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आएगी. 9 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया.
Delhi Weather Update : राजधानी में ठंड बढ़ती जा रही है. दिसंबर की ठंड अब दिल्लीवासियों को 'दिल्ली की सर्दी' की याद दिलाने वाली है. जैसे-जैसे दिसंबर में दिन आगे बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. न्यूनतम तापमान जो कि अभी तक 10 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया जा रहा था वह अब 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पंहुच जायगा.
15 दिसंबर से बढ़ जाएगी ठंड
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दिसंबर के महीने में जो ठंड अभी पड़ रही है वह सामान्य है. हर साल दिसंबर के महीने में ठंड बढ़ना शुरू हो जाती है. इसी कड़ी में तापमान धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है. न्यूनतम तापमान जो 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है वह आने वाले दिनों में 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 15 दिसंबर के बाद दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो सकता है. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर के बाद पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाएं दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक पहुंचेंगी जिससे ठंड बढ़ जाएगी.
न्यूनतम तापमान में आएगी कमी
वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली में अभी दिन में निकल रही धूप से दिल्लीवासियों को सुखद गर्म दोपहर मिल रही है. इसके कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन शनिवार से कोहरा भी बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Delhi NCR Weather Update : दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, प्रदूषण से मिलेगी राहत लेकिन अब भी खराब स्तर पर